UPSC (IAS) Prelims परीक्षा: ये हैं तैयारी के लिए Best Books जिन्हें पढ़ने की सलाह ज़्यादातर Toppers देते हैं
Best Books for UPSC (IAS): इस लेख में हमे सिविल सेवा (UPSC IAS) परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बुक्स के बारे में यहाँ जानकारी दी है। इन बुक्स को पढ़ने की सलाह ज़्यादातर टीचर्स और UPSC (IAS) Toppers भी देते हैं। हमने UPSC (IAS) में टॉप कर चुके विभिन्न उम्मीदवारों के Interview Videos की Analysis की और उनके द्वारा बताई गयी बुक लिस्ट की Summary को Tabular Format में दिया है। आपकी सुविधा के लिए हमने Amazon के डायरेक्ट लिंक्स भी यहाँ पर दिए हैं जिनके द्वारा आप इन बुक्स के रिव्यू पढ़ सकते हैं।
1. एम. लक्ष्मीकांत (राजनीति) की लिखी
इंडियन पॉलिटी फॉर सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशंस
इस पुस्तक को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ये इकलौती किताब है जो आपकी तैयारी का पूरा नजरिया ही बदल सकती है. इस किताब की सिफारिश ज्यादातर सभी आईएएस टॉपर करते हैं. आज ये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और खासकर सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए एक जरूर से जरूर पढ़ी जाने वाली पुस्तक बन गई है.
2. नितिन सिंघानिया (कल्चर) की लिखी किताब
इंडियन आर्ट एंड कल्चर
भारतीय विरासत और संस्कृति के पूरे पाठ्यक्रम को समझने के लिए एक जरूरी किताब है. यहां कई सवाल भी हैं जो परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं.
3. गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी
ये बेस्ट-सेलर किताब है जो हर UPSC IAS टॉपर रिकमेंड करता है. किताब में पूरे भूगोल पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है जो आपके यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी है.
इसके अलावा क्लास 6-12 से NCERT की किताबें भी तैयारी में मददगार हैं.
4. ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल)
यूपीएससी के उम्मीदवारों को ये किताब जरूरी पढ़नी चाहिए. इसमें भारत के 94 विषयगत मानचित्रों के साथ 200 मानचित्र शामिल हैं.
5. रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी
रमेश सिंह की लिखी इकोनॉमिक्स की इस किताब में पूरा कॉम्प्रेहेंसिव टेक्स्ट दिया है. इसमें हर विषय को विस्तृत रूप से शामिल किया गया है.
6. इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी)
वित्त मंत्रालय द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण भारत की अर्थव्यवस्था का सबसे विश्वसनीय डेटा स्रोत है. यह किताब सरकार की नीति और प्रदर्शन के बारे में पूरी जानकारी देता है.
7. इंडिया इयर बुक
ये एक ऐसी रिफरेंस बुक है जिसमें देश का पूरा करेंट अफेयर्स आसानी से पता लग जाता है और ये एक आधिकारिक संकलन है. इसमें महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति, राज्य नीति, सार्वजनिक योजनाएं और जनसांख्यिकी, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा शामिल है.
8. राजीव अहीर (आधुनिक भारत) की लिखी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया
राजीव अहीर की लिखी ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया उन घटनाओं से संबंधित है जो मुगल साम्राज्य के पतन और ईस्ट इंडिया कंपनी के उदय से संबंधित हैं. इसमें देश में ब्रिटिश शासन के आगमन के बाद घटित हुई घटनाएं हैं.
9. करंट अफेयर्स यहां पढ़ें
हिन्दू
PIB
अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट / एप्लिकेशन
10. विज्ञान और तकनीक
शंकर आईएएस द्वारा नोट्स
दैनिक समाचार पत्र
इसरो की वेबसाइट
11. पर्यावरण और पारिस्थितिकी (एनवायर्नमेंट एंड इकोलॉजी)
अखबारों के जरिये क्लाइमेट चेंज पर रिसेंट इवेंट पढ़ें.
मेन्स की तैयारी के लिए IAS टॉपर बताते हैं ये किताबें
यहां पढ़ें (पेपर वाइज)
जीएस पेपर 1
- इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर
- द वंडर दैट वाज इंडिया, लेखक- ए एल भशम
- नितिन सिंहानिया की लिखी इंडियन आर्ट एंड कल्चर
- इंडिया एंड वर्ल्ड हिस्ट्री
- आर एस शर्मा की लिखी इंडियाज एंशिएंट पास्ट
- बिपिन चंद्रा की लिखी हिस्ट्री ऑफ माडर्न इंडिया
- बिपिन चंद्रा इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपिंडेंस
- विश्व और समाज का भूगोल
- भारत का भूगोल माजिद हुसैन (भूगोल)
- ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस ऑक्सफोर्ड (भूगोल)
- सर्टिफिकेट शारीरिक और मानव भूगोल गोह चेंग लेओंग (भूगोल)
जीएस पेपर 2
- इंडियन कांस्टीट्यूशन एट वर्क (NCERT)
- इंडियन पॉलिटी, लेखक- लक्ष्मीकांत
- इंट्रोडक्शन टू द कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया, लेखक- डी.डी. बसु
- गवर्नेंस इन इंडिया, लेखक लक्ष्मीकांत
- इंडिया इयर बुक
- कंटेपरेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स (NCERT)
जीएस पेपर 3
- इकोनॉमिक्स सर्वे
- साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया टीएमएच
- द एन्वार्यन्मेंट फॉर सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एंड मेन्स
- इंडिया इयर बुक
- डिजास्टर मैनेजमेंट पर एआरसी रिपोर्ट
- उमा कपिला की लिखी इंडियन इकोनॉमी
जीएस पेपर 4
- लेक्सीकॉन फॉर एथिक्स, इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड
- IAS मेंस स्टडीज एथिक्स (अरिहंत मैनुअल GS4)